durgabhashkar72

Apr 23 2024, 19:11

मोतिहारी  - वाहन चेकिंग अभियान में पांच अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र बरामद
:






। मोतिहारी जिले के केसरिया - चकिया रोड में नहर चौक के समीप एसपी के निर्देश पर जारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पांच अपराधियों को एक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के साथ ही लूट कांड का भी पटाक्षेप हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में पूर्व के लूट कांड में शामिल रहे अपराधी भी शामिल हैं। देखिए वीडियो में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने क्या कुछ बताया।

durgabhashkar72

Apr 17 2024, 18:28

रामनवमी के अवसर पर लगने वाला मूर्ति माई मेला मे उमडता है भीड. भीड को देखते हुए पुलिस प्रशासन को होता है तैनाती 





सुगौली रामनवमी के अवसर पर लगने वाला मूर्ति माई एंव गढी माई मेला में दरदराज से श्रद्धालु भक्त पहुचकर माँ का पुजा आर्चना कर रहे है .यहा बतादे कि मूर्ती माई पुजा वर्षो से होते आ रहे है .यह मेला के आयोजन के लेकर स्थानीय लोग काफी सजग रहते हैं पूजा समिति के यजमान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मूर्ति माई का मेला बचपन से देखते आ रहे हैं जगता माई होने के कारण दूर दराज से श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं.वही सुरेश साह एंव अशोक सोनी ने बताया कि मूर्ती माई मे आस्था रखने वाले यहा हर हाल मे पहुचते है जिसको लेकर पुरा रोड में लोग दुकान लगाते .है जिससे मेला के शक्ल में रौनक बढ़ जाता है,दुकानो पर लोग खुब खरीदारी करते है बहरहाल भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वहां अधिकारियों को तैनात किया है थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार मेला क्षेत्र में स्वयं भ्रमण कर रहे हैं

durgabhashkar72

Apr 15 2024, 16:39

यज्ञ स्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं कि भीड़ प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया यज्ञ स्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं कि भीड़ प्राण प्रत






। सुगौली निज प्रतिनिधि करमवा रघुनाथपुर पंचायत के माधोपुर मंदिर में नव शिवलिंग स्थापित प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे व अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने बहुत ही धूम धाम के साथ भगवान शिव का विधिवत पुजा अर्चना के साथ धन नये शिवलिंग में हर्षोल्लास उल्लास के साथ प्राणप्रतिष्ठा किया गया। ग्रामीणों द्वारा घर घर से पुष्प, अक्षत, चंदन धूप सिंदूर के साथ साथ पुजा अर्चना कि विभिन्न समाग्रियों को लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंच रहे थे । वहीं बहुत सारे श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल के साथ साथ विभिन्न नदियों से जलाया गया था । शिवलिंग में प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत शिव लिंग का गाय के दुध से सभी जजमान द्वारा अभिषेक किया गया। भगवान को भोग लगाने के उपरांत भगवान को आराम करने के लिए थोड़े समय के लिए भगवान का दरवार बंद कर दिया गया।इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए दरबार का दरवाजा को खोल दिया गया। इसके उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान का जय-जय कार करते हुए जलाभिषेक किया। उसके उपरांत भगवान शिव मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया गया।और आरती कि गयी ।इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने भगवान का परसाद ग्रहण किया। आचार्य धीरेन्द्र पांडेय ने बताया कि शिव के अंश ऋषि दुर्वासा, महेश, वृषभ, पिप्पलाद, वैश्यानाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, अवधूतेश्वर, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, ब्रह्मचारी, सुनटनर्तक, द्विज, अश्वत्थामा, किरात, नतेश्वर आदि जन्मे. इन अंशावतार का उल्लेख 'शिव पुराण' में भी मिलता है. वीरभद्र को भगवान शिव का गण माना जाता है, जो कि उनकी जटा से उत्पन्न हुए हैं ।उनकी त्रिशूल, सर्प, गंगा, ध्यान, और भक्ति का प्रतीक है। जो उनके भक्तों को जीवन के संघर्षों से पार करने में सहायता करता है। शिव की महिमा में उनका ध्यान और भक्ति अनेक संतानों और शिव भक्तों ने अपनाया है ।जिससे उन्होंने संसार के जीवन को धार्मिकता, शांति और समर्पण के साथ जीने का मार्ग दिखाया है।यज्ञ के मुख्य जजमान सुबोध कुमार मिश्रा, सुभद्रा देवी, आराधना मिश्रा ज्ञानी भगत , परमात्मा सिंह शंभू भगत राजदेव ठाकुर और राजकिशोर प्रसाद गुप्ता यज्ञ व्यवस्था अध्यक्ष रामाकांत सिंह, विपिन गुप्ता,बंका गुप्ता, कैलाश सिंह, महेश प्रसाद,रामकली,भगत,सते यादव राजेंद्र यादव, दरोगा ठाकुर सहित अन्य थे ।

durgabhashkar72

Apr 15 2024, 10:24

सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का हुआ समापन






ैती छठ महापर्व: छठवर्तियों ने ब्रत के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का हुआ समापन नदी घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ सुगौली चैती छठ पर रविवार को शाम डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुगौली नगर पंचायत के सिकरहना नदी .महादेव टोला कनीहार स्टेशन महाबीर मंदिर .विशुनपुरवा ,बेइठ सहित दर्जनों घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नदी के तट पर उमड़ीं। इस दौरान छठवर्तियों ने उदयीमान भागवान भास्कर को अर्घ्य देकर संतान और परिवार और राज्य देश की खुशहाली कि मंगलकामनाएं की प्रार्थना की। अहले सुबह तीन बजे से ही व्रतधारी और उनके परिजन विभिन्न घाटों की ओर निकल पड़ी थे।

durgabhashkar72

Apr 14 2024, 18:42

चैती छठ महापर्व: छठवर्तियों ने तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने








P tsd छठ महापर्व: छठवर्तियों ने तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने
के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ का होगा समापन नदी घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

सुगौली चैती छठ पर रविवार को शाम डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। अस्तकालीन सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुगौली नगर पंचायत के सिकरहना नदी .स्टेशन महाबीर मंदिर .वीशुनपुरवा सहित दर्जनों घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नदी के तट पर उमड़ीं। इस दौरान छठवर्तियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान और परिवार और राज्य देश की खुशहाली कि मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। दोपहर तीन बजे से ही व्रतधारी और उनके परिजन विभिन्न घाटों की ओर निकल पड़ी थीं।

durgabhashkar72

Apr 13 2024, 16:33

शिव मंदिर में नव शिवलिंग स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा करने के लिए शनिवार से तीन दिवसीय यज्ञ प्रारंभ किया गया








सुगौली प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के माधोपुर । उक्त यज्ञ का प्रारंभ सैकड़ों कुंवारी लड़कियों के साथ साथ यज्ञ करता, ग्रामीणों ने जल यात्रा किया।जल यात्रा का प्रारंभ माधोपुर मंदिर से प्रारंभ कर गांव का परिक्रमा करते हुए डुमरी गांव के करीब सिकरहना नदी उत्तर वाहिनी स्थल तक श्रद्धालुओं गये ।और नदी किनारे आचार्य धीरेन्द्र पांडेय व पंडित रामाशंकर ओझा के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कराने के उपरांत श्रद्धालुओं ने जल भर कर शिव मंदिर पहुंचे। आचार्य धीरेन्द्र पांडेय ने बताया कि यज्ञ में सात जजमान अपने पत्नी अपने अपने वेदी के माध्यम से तीन दिन तक लगातार भगवान कि विधिवत पुजा अर्चना करेंगे।साथ ही सोमवार को नये शिवलिंग में प्राण प्रतिष्ठा करने के उपरांत जलाभिषेक होगा। उक्त यज्ञ के मुख्य जजमान सुबोध कुमार मिश्रा, सुभद्रा देवी, आराधना मिश्रा र प्रमात्मा सिंह शंभू भगत राजदेव ठाकुर और राजकिशोर प्रसाद गुप्ता यज्ञ व्यवस्था अध्यक्ष रामाकांत सिंह, कैलाश सिंह, महेश प्रसाद,रामकली,भगत,सते यादव राजेंद्र यादव, दरोगा ठाकुर सहित अन्य थे ।

durgabhashkar72

Apr 13 2024, 15:23

भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजकिशोर व लव किशोर प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत




मोतिहारी/  भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन कमलेश सहनी ने प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की। जारी सूची में मोतिहारी के राजकिशोर सहनी को प्रदेश सह संयोजक एवं मोतिहारी के ही लवकिशोर निषाद को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उक्त नेता द्वय के मनोनयन पर सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, मंत्री गन्ना उद्योग विभाग कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, जिला महामंत्री त्रय विवेकानंद पाण्डेय, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला प्रवक्ता बसंत मिश्रा, सुधांशु रंजन एवं संजीव सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।

durgabhashkar72

Apr 11 2024, 13:13

सुगौली में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ईद-उल-फितर






सुगौली । बुधवार की साम ईद का चांद का दीदार होते हैं गुरुवार को नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतो के विभिन्न गांवों के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का नमाज अदा की। जहां पर पुलिस अधिकारी व भारी पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया था। वही नमाज खत्म होने के बाद एक दूसरे ने ईद का मुबारकबाद देते हुए एक दूसरे का गले मिलकर स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता श्री किशोर पाण्डेय अपने टीम के साथ ताज बाबु ईदगाह पर फुलो के माला लिए सभी नमाजियों को माला पहनाकर ईद की मुबारकबाद दिया। ईद का त्योहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जगह-जगह ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अमन, शांति और आपसी भाईचारे कायम रहे इसके लिए दुआए मांगी गई. देश की खुशहाली की दुआ की गई। ईद पर्व को लेकर विभिन्न ईदगाहो को सजाया गया था वही नगर प्रशासन के द्वारा नगर के 20 वार्डो मे साफ सफाई के साथ सभी सडको पर चुना का छिडकाव कराया गया था .ईद के नमाज के बाद काग्रेस नेता श्री किशोर पाण्डेय. शैलेन्द्र सिंह. रामज्ञा राम .नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह पैक्स अधयक्ष श्याम शर्मा श्याम, किशोर सर्राफ सहित बडी संख्या मे हिन्दु समुदाय के लोग ईदगाह पहुचकर ईद का मुबारक बाद दिया। ईद को लेकर स्थानीय प्रशासन भी चौकस था। शहर में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी, अंचलाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल सिन्हा, स्वयं निगरानी रख रहे थे।

durgabhashkar72

Apr 10 2024, 18:00

ईद पर बाजारों में उमड़े लोग,की भीड. जाम ने बढ़ाई परेशानी







सुगौली । ईद की तैयारी लोगों ने तेज कर दी है। बाजारों में भी काफी भीड़ है। बुधवार को सुगौली चौक चौराहों व बाजारों में ईद की खरीदारी करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे तो बाजार में जाम जैसी हालात हो गए। ईद को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिये हजारों की तादात में लोग बाजारों की ओर रुख किया . ईद के मौके पर नए कपड़े सहित अन्य समानो की खरीदारी के लिए बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। खरीददारी के लिए पहुंच रहे लोगों के वाहन दुकानों के आगे सड़क पर लगे रहते है। जिसके लेकर बाजारों में पूरे दिन सड़क जाम की समस्या बनी हुई है। बुधवार को सुगौली नगर पंचायत के चौक चौराहों व बाजारों में दिनभर भारी जाम की स्तिथि बनी रही। यहां तक की इस गर्मी व भीषण धूप में कई पैदल राहगीर भी जाम में फंसे रहने को मजबूर रहे हैं। इधर दुकानों के आगे बाइक सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी रही है। दुकानदार तो अपनी दुकानदारी में व्यस्त थे इधर सड़क पर भीषण धूप में लोग बेहाल हो रहे थे। वही चारपहिया वाहन भी घंटो तक जाम में फंसे रहे।

durgabhashkar72

Apr 08 2024, 21:00

सुगौली नगर पंचायत के वार्ड 14 में अचानक लगी आग। 6 लोगों के घर ,नगदी और सभी सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख









हो गया .आग की लपटे इतनी भयानक थी कि लोग झुलहने के डर से आग बुझाने का प्रयास नही कर सके .बहरहाल देखते ही देखते सभी घर झलकर राख हो गया । मौके पर सुगौली और रामगढ़वा की फायरब्रिगेड पहुंच कर आग को बुझाया। आग की लपटें काफी तेज थी। लोग दूर से खडे होकर मूकदर्शक बने रहे। अचानक आगलगी में आधा दर्जन घर जलने हुए राख , लाखों की संपति जकर हुई क्षति बताया जाता है आग अचानक लगने के कारण पन्नालाल शाह, लालबाबू साह, नारायण साह,विजय साह,संजय साह और मुस्मात सीता देवी का घर जलकर राख हो गया है। अग्नि पीड़ितों में निर्मला देवी, मालती देवी,बबिता देवी और कलावती देवी के अनुसार किस्त का रुपया लाकर रखें थे वह भी जल गया ।